कन्हैया के खिलाफ बेगूसराय में आचार संहिता की प्राथमिकी

0

बेगूसराय : बेगूसराय में सीपीआई के उम्मीदवार कन्हैया कुमार पर आज आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया। कन्हैया पर बिना इजाजत सभा करने के आरोप में यह मामला दर्ज किया गया है। जिला प्रशासन से उन्होंने बिना इजाजत लिए चुनावी सभा को संबोधित किया था। बेगूसराय सीट से एनडीए व भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह तथा सीपीआई के कन्हैया और राजद के तनवीर हसन के बीच कांटे का मुकाबला चल रहा है। इस सीट पर 29 अप्रैल को वोट डाले जाऐंगे।

मालूम हो कि बिहार के बेगूसराय जिले में बुधवार को जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और भाकपा के उम्मीदवार कन्हैया कुमार के रोड शो का विरोध किए जाने के साथ उन्हें काले झंडे भी दिखाए गए। कपसिया चौक से रोड शो के लिए निकले कन्हैया को लोहियानगर पहुंचने पर लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा था।
लोहियानगर पुलिस चौकी में पदस्थापित सहायक आरक्षी निरीक्षक महेश प्रसाद सिंह ने इस संबंध में इस चौकी के थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन दिया है। लोहियानगर पुलिस चौकी प्रभारी राम प्रताप पासवान ने बताया कि उन्हें मिली लिखित शिकायत में एक के विरुद्ध नामजद तथा चार अन्य को आरोपी बनाया गया है। बाकी अन्य की पहचान वीडियो देखकर किए जाने का प्रयास किया जा रहा है।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here