Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश बिहार अपडेट भागलपुर मुंगेर

कहां बन रही ‘सेल्फी’ से डाक्टरों की हाजिरी?

मुंगेर : सेल्फी के दीवाने सभी हैं। सेल्फी लेते ही उसे सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपलोड करना और लाइक्स एवं कमेंट बटोरना हर किसी की चाहत होती है। अब मुंगेर जिला प्रशासन ने अनोखी पहल करते हुए सेल्फी के जरिए चिकित्सकों एवं पारा मेडिकल स्टाफ के हाजिरी प्रणाली की शुरूआत की है।
डीएम आनन्द शर्मा ने आज से मुंगेर सदर अस्पताल सहित जिले के सभी सरकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर तैनात चिकित्सकों और पारा-मेडिकल स्टाफ की हाजिरी के लिए ‘सेल्फी हाजिरी प्रणाली’ की शुरूआत कर दी है। डीएम ने बताया कि पूरे देश में मुंगेर पहला और एकमात्र जिला है जहां सरकारी सदर अस्पताल और ग्रामीण सरकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सकों और पारा-मेडिकल स्टाफ की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए ‘सेल्फी हाजिरी प्रणाली’ की शुरूआत की गई है।