पटना : बेखौफ अपराधी कितने दुस्साहसिक हो चले हैं, इसकी बानगी गुरुवार को राजधानी पटना में तब देखने को मिली जब उन्होंने सुबह—सुबह थाने के ठीक सामने एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी तथा एक अन्य को घायल कर दिया। घटना मोईनुल हक स्टेडियम के अंदर स्थित कदमकुआं थाने के बिल्कुल पास में हुई। पुलिस भी क्या करे, सारा फोकस दारूबंदी पर रखने की मजबूरी। लेकिन इस चक्कर में उसका मुख्य काम ही प्राथमिकता में पीछे रह गया। नतीजतन स्टेडियम के कैंपस में अवस्थित थाने के सामने गोलीबारी और हत्या।
जानकारी के अनुसार अमरनाथ नाम का युवक रोजाना स्टेडियम में दारोगा बहाली के फिजीकल तैयारी हेतु वहां दौड़ने आता था। पिछले कुछ दिनों से एक गुट के लोग उससे रंगदारी मांग रहे थे। इसी विवाद को लेकर अपराधियों ने उसे निशाना बनाया।
अमर मूल रूप से सहरसा का रहने वाला था जबकि पैर में गोली लगने से घायल दूसरे व्यक्ति का नाम पता नहीं चला है। फिलहाल पुलिस ने उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया है। इसबीच एसएसपी
मनु महाराज ने त्वरित एक्शन लेते हुए कदमकुआं थाने के ड्यूटी अफसर अरूण पासवान को सस्पेंड कर दिया। इसके बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर घटना में शामिल सरगना समेत पांच अपराधियों को दबोच लिया।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity