जेपी विवि में छात्रों का अर्द्धनग्न प्रदर्शन
छपरा : सारण स्थित जयप्रकाश विश्वविद्यालय परिसर में बुधवार को छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर आधा नंगा होकर विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों के संगठन आरएसए ने 9 सूत्री मांगों को लेकर जमकर नरेबाजी की। ये सभी मांग छात्र संगठन काफी पहले से उठा रहे हैं लेकिन विवि प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। थक हारकर छात्रों ने इस तरह का प्रदर्शन किया। विश्वविद्यालय प्रशासन से छात्रों ने कई मांगें रखी, जिसमें पहली यह थी कि वर्ष 2016—18 के नामांकन मेघा सूची में गड़बड़ी को सुधार कर अविलंब नई नामांकन सूची जारी की जाए। अन्य मांगों में प्रमुख हैं—शोध छात्रों को विश्वविद्यालय अपने स्तर से फेलोशिप देने की व्यवस्था करे, विश्वविद्यालय प्रशासन दीक्षांत समारोह का आयोजन समय से करे, बायोमेट्रिक सिस्टम को प्रत्येक विभागों में तुरंत लागू किया जाए। प्रदर्शनकारियों में संगठन के संयोजक विवेक कुमार, संगठन महासचिव विशाल सिंह, छात्र नेता उज्जवल सिंह, विश्वविद्यालय महासचिव राहुल तिवारी, परमजीत कुमार सिंह, प्रमोद सिंह, रूपेश यादव, रोहित रंजन, गुलशन यादव सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र शामिल रहे।