Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

झारखण्ड में नहीं बढ़ेगा लॉकडाउन, खुलेंगी दुकानें
Featured झारखण्ड राजपाट

झारखंड सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ाया 2.50 रुपए वैट

रांची : संपूर्ण देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है।इस वायरस के कहर को कम करने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन कानून लागू है।इस बीच देश के प्रधानमंत्री एक बार फिर से आज देश के लोगों को संबोधित कर रहे हैं। वहीं झारखंड से इन सब के बीच एक बहुत ख़बर निकल कर सामने आ रही हैं।

लॉक डाउन समाप्त होते ही झेलनी पर सकती महंगाई की मार

झारखंड सरकार ने अब पेट्रोल और डीजल की कीमत में 2.50 रुपए वैट बढ़ा दिया है।गौरतलब है कि लॉकडाउन समाप्त होने से ठीक पहले राज्य सरकार द्वारा लिया गया इस फैसले से राज्य के लोगों को लॉकडाउन समाप्त होते ही महंगाई के बहुत बड़ी मार झेलनी पड़ेगी।

कॉमर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट ने जारी की अधिसूचना

मालूम हो कि अब तेल कंपनियां द्वारा 2.50 रुपये ज्यादा सरकार के खजाने में डाली जाएगी।जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि तेल कंपनियों द्वारा यह रकम आम जनता से ही वसूल की जाएगी । गौरतलब है कि सरकार के कॉमर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट ने अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि अब हाई स्पीड डीजल और लाइट डीजल पर 22 फीसदी वैट तय कर दिया गया है।जिसके बाद राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी तय मानी जा रही है।