झारखंड सरकार का एलान लॉकडाउन फेज 3 के दौरान किसी भी जोन में नहीं मिलेगी छूट
रांची : झारखंड में अब तक 116 कोरोना संक्रमण के केस आ चुके हैं। वहीं रविवार को एक स्पेशल ट्रेन कोटा से छात्रों को लेकर धनबाद स्टेशन पहुंची। ट्रेन में धनबाद और इसके आसपास के जिलों के छात्र सवार थे। धनबाद स्टेशन पहुंचने के बाद छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई और सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए बसों तक पहुंचाया गया। इस बीच झारखंड राज्य सरकार ने एलान किया किर लॉकडाउन फेज 3 के दौरान कोई छूट नहीं दी जाएगी। सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारे श्रमिक भाई-बहन, छात्र-छात्राएं एवं अन्य लोग विभिन्न राज्यों से अपने घर आ रहे हैं। इसलिए एहतियात के तौर पर झारखण्ड राज्य में अगले 2 हफ्तों तक लॉकडाउन लागू रहेगा। केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन में छूट को लेकर दिए गए नए निर्देश फिलहाल झारखण्ड में लागू नहीं होंगे।
झारखंड राज्य में कोरोना वायरस से स्वस्थ्य हुए अबतक मात्र 29 मरीज
गौरतलब है कि झारखंड में रांची के 84, बोकारो 10, पलामू 03, हजारीबाग 03, गढ़वा 03, धनबाद 02, गिरिडीह, 02, सिमडेगा 02, देवघर 04, जामताड़ा में 02 और गोड्डा में 01 मरीज में कोरोनावायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं राज्य में अबतक 4 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है। जिन में से रांची में तीन जबकि बोकारो के एक मरीज की मौत हो चुकी है।इसके अलावा झारखंड राज्य में कोरोना वायरस से स्वस्थ्य हुए मरीजों की संख्या झारखंड राज्य में कोरोना वायरस से स्वस्थ्य हुएहै। जिसमें रांची में 13, बोकारो में 6 ,धनबाद में 2, हजारीबाग में 2 , देवघर में 2 , सिमडेगा में एक जबकि राज्य के अन्य जिलों से संक्रमित मरीजों में 03 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
जमशेदपुर के एमजीएम हॉस्पिटल और इटकी के टीबी सेंटर में होगी कोरोना सैंपल की जांच
वहीं रिम्स में माइक्रोबायोलॉजी लैब के टेक्नीशियन के संक्रमित होने के कारण इसे सील कर दिया गया है।जिसके कारण चार मई तक कोरोना वायरस के सैंपलों की जांच यहां नहीं होगी।अब कोरोना वायरस के सैंपलों की जांच जमशेदपुर के एमजीएम हॉस्पिटल और इटकी के टीबी सेंटर में होगी।