Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

झारखण्ड में नहीं बढ़ेगा लॉकडाउन, खुलेंगी दुकानें
Featured झारखण्ड राजपाट

झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन केंद्र से मांगी चार्टर्ड प्लेन चलाने की अनुमति

रांची : झारखंड में कोरोना का लगातार बढ़ता ही जा रहा है। वहीं केंद्र सरकार के आदेश के बाद राज्य में प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला लगातार जारी है। इस बीच झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक बार फिर से केंद्रीय गृह मंत्रालय से हवाई जहाज के इस्तेमाल की अनुमति मांगी है।

सूबे के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार प्रवासी मजदूरों को लाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि ट्रेन और बस के साथ-साथ अब विमान से लाने की तैयारी चल रही है। इसके लिए गृह मंत्री से अनुमति भी मांगी गई है।

राज्य के सीएम हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को कहा कि दूसरे राज्यों में फंसे श्रमिकों को लाने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इसके लिए विमानों का भी इस्तेमाल किया जाएगा।

मुख्यमंत्री सोरेन ने ट्वीट किया कि उनकी सरकार अपने राज्य के प्रवासियों को दूसरे राज्यों से लाने के लिए हर संभव कदम उठाने को तैयार है लेकिन अभी अनुमति नहीं मिली है।उन्होंने कहा कि राज्य के प्रवासियों को वापस लाने के लिए सभी जरूरी संसाधनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। प्रवासी श्रमिकों को लाने के लिए विमानों का भी इस्तेमाल किया जाएगा । जिसके लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय से अनुमति मांगी गई है। उन्होंने कहा कि विशेष रेलगाड़ियों और बसों से प्रवासी श्रमिकों, विद्यार्थियों और अन्य लोगों को वापस लाने का सिलसिला लगातार जारी है और यह प्रक्रिया तब तक चलेगी जब तक सभी प्रवासी श्रमिक सुरक्षित घर नहीं आ जाते हैं।