झारखंड के अग्निशमन सेवा मुख्यालय के बिल्डिंग में लगी आग, शॉर्ट सर्किट के वजह से लगी आग
रांची : झारखंड की राजधानी रांची में दिनांक 22-05-2020 को अहले सुबह करीब 6:00 बजे झारखंड अग्निशमन विभाग के कंट्रोल रूम में आग लग गई। मुख्यालय में लगी आग को बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी । गौरतलब है कि मुख्यालय के दूसरे तल्ले पर आग लगी थी। हालांकि अग्निशामक कर्मियों ने बहुत जल्द आग पर काबू पा लिया।
अग्निशमन मुख्यालय के नियंत्रण कक्ष में बैठे कर्मियों ने कॉन्फ्रेंस हॉल से निकलती आग की लपटों को देखते ही एक्शन में आ गए। वहां मौजूद फायर टेंडर आग बुझाने की कोशिश में जुट गए।
मालूम हो कि आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।अग्निशमन विभाग के डोरंडा स्थित इसी मुख्यालय से पूरा झारखंड नियंत्रित होता है। यहां अग्निशमन सह गृह रक्षा वाहिनी के महानिदेशक सह महासमादेष्टा यानी डीजी बैठते हैं। हालांकि इस आग से मात्र कॉन्फ्रेंस हॉल के पर्दे और वहां रखे उपकरण जले है।