Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending झारखण्ड देश-विदेश बिहार अपडेट

झारखंड CM हेमंत की विधायकी रद, चुनाव आयोग की सिफारिश पर राज्यपाल की कार्रवाई

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कुर्सी जाने वाली है। उनपर खनन लीजी पट्टे के मामले में गाज गिर चुकी है। चुनाव आयोग की सिफारिश पर झारखंड के राज्यपाल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता रद की है। चुनाव आयोग ने खनन लीज पट्टा मामले में सीएम सोरेन के सदस्यता रद करने की सिफारिश राज्यपाल से की थी।

खनन लीज पट्टा मामले मे गई सोरेन की विधायकी

भाजपा ने खनन लीज पट्टा मामले में हेमंत सोरेन के खिलाफ घोटाला और जानकारी छिपाने की चुनाव आयोग से शिकायत की थी। आयोग ने सुनवाई के बाद आरोपों को सही पाते हुए उनकी सदस्यता रद्द करने की सिफारिश की जिसपर राज्यपाल ने उनकी सदस्यता रद कर दी। अब विधायकी जाने पर हेमंत सोरेन को कुर्सी छोड़नी होगी।

अपने नाम अवैध खनन पट्टा आवंटित किया

इसबीच चर्चा है कि हेमंत सोरेन अपनी पत्नी को सीएम की कुर्सी पर बैठा सकते हैं। यह भी पता चला कि आयोग ने अपनी सिफारिश रिपोर्ट को राज्यपाल के पास सीलबंद लिफाफे में भेजा था। भाजपा ने सोरेन पर आरोप लगाया था कि उन्होंने अवैध रूप से अपने नाम खनन पट्टा आवंटित किया। जनप्रतिनिधित्व कानून का हवाला देते हुए हेमंत को विधायक के रूप में अयोग्य ठहराने की मांग की गई थी।