रांची : झारखंड बीजेपी अध्यक्ष दीपक प्रकाश को गुरुवार को अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण रांची स्थित राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया। गौरतलब है कि दीपक प्रकाश को दिल का दौरा पड़ने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया । हालांकि डॉक्टर के मुताबिक फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। उनके देखभाल में डॉक्टरों की टीम लगी हुई है।
विशाखापट्टनम गैस त्रासदी पर किया था ट्वीट
गौरतलब है कि हार्ट अटैक से कुछ देर पूर्व ही दीपक प्रकाश ने आज विशाखापट्टनम में हुए गैस त्रासदी को लेकर ट्वीट किया था। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि विशाखापट्टनम के पॉलिमर प्लांट में बड़ा हादसा हो गया है बड़ा हादसा हो गया है। हालांकि केंद्र सरकार के द्वारा लगातार राहत और बचाव कार्य जारी है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि प्रभु सब को जल्द स्वस्थ करें।
राज्यसभा उम्मीदवार हैं दीपक प्रकाश
वहीं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रिम्स के निदेशक से टेलिफोनिक बातचीत कर दीपक प्रकाश का हालचाल जाना। साथ ही साथ उन्होंने बेहतर इलाज का निर्देश भी दिया। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने भी फोन कर दीपक प्रकाश का हाल जाना। गौरतलब है कि दीपक प्रकाश झारखंड की दो सीटों में से एक सीट पर भाजपा की तरफ से राज्यसभा उम्मीदवार भी हैं।