जेडीयू प्रवक्ता ने दी तेजस्वी को चुनौती

0

पटना : जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता संजय सिंह ने तेजस्वी यादव को चुनौती देते हुए कहा कि वो इस बात का सबूत दें जिसमे कुछ दिनो पहले तेजस्वी ने दावा किया था महागठबंधन से अलग होने के छः महीने बाद ही नीतीश कुमार महागठबंधन में फिर से शामिल होना चाहते थे। जेडीयू प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि तेजस्वी को सबूत भी दिखाना चाहिए। संजय सिंह ने कहा कि आरोप तो कोई भी लगा सकता है लेकिन आरोप लगाने वाले को सबूत भी दिखाना चाहिए। संजय सिंह ने लालू यादव पर लिखी किताब में छपी बातों के आलोक में प्रश्न पूछा कि किताब में नीतीश कुमार और प्रशांत किशोर पर किये गए खुलासे का कोई ज़मीनी सच्चाई से वास्ता है भी या ये भी एक चुनावी स्टंट है लालू प्रसाद यादव को लाइट में लाने के लिए। उन्होंने ये भी पूछा कि आखिर लालू प्रसाद से जब नीतीश कुमार मिलने पहुंचे तो क्या वहां कोई और भी मौजूद था या किसी गुप्त जगह उन दोनों की मुलाकात हुई। अगर वहां कोई मौजूद था तो उसको सामने लाया जाए और यदि गुप्त  जगह मीटिंग हुई तो बात दूसरों तक कैसे पहुंची। संजय सिंह ने तेजस्वी के द्वारा लगाए सभी आरोपों को इनकार कर दिया और किताब मे छपी विवादित बातों को झूठ का पुलिंदा करार दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह की बातें सिर्फ लोगों को गुमराह करने के लिए और विवाद पैदा करने के लिए किया गया है। संजय सिंह ने कहा कि इससे उनको कोई फायदा नहीं होनेवाला है। प्रदेश की जनता अब उनके झांसे मे नहीं आनेवाली है। प्रदेश की जनता लालटेन युग से निकलकर अब बिजली के दौर में पहुंच चुकी है।

मधुकर योगेश

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here