जदयू ने यूपी में पार्टी इकाई को किया खत्म, कार्यालयों पर लटके ताले
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री और अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने उत्तरप्रदेश में जेडीयू की इकाई को खत्म कर दिया है। नीतीश कुमार के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश में जेडीयू पार्टी की सभी इकाई को बंद कर दिया गया है। वहीं, लखनऊ स्थित पार्टी ऑफिस में ताला जड़ दिया गया है। बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश के जेडीयू नेता पार्टी को ही धोखा देने की तैयारी में थे। इसकी भनक आलाकमान को लग गई थी। बताया गया कि जदयू आलाकमान को इस बात की भनक लगी थी कि पार्टी के नेता यूपी में दूसरे दलों में पनाह ढूंढ रहे थे। इसके बाद नीतीश कुमार ने यह कदम उठाया। दूसरी पार्टियों में अपनी संभावना तलाशने वालों में पार्टी के कई नेता शामिल थे। नीतीश कुमार के निर्णय के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में पार्टी के सभी दफ्तरों पर ताला जड़ दिया गया है। अभी तक इस निर्णय को लेकर उत्तर प्रदेश के लोकल जेडीयू नेताओं का बयान सामने नहीं आया है। जेडीयू ने कुछ माह पहले ही अपनी पार्टी को दूसरे राज्यों में मजबूत करने की बात कही थी। इसके लिए विशेष बैठकें भी की गई थी।लेकिन इस पहल को आगे बढ़ाने के लिए मजबूती से कार्य नहीं होता देख यूपी जदयू के नेता दूसरे दलों में संभावनाएं तलाशने लगे।