Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट शिक्षा

जानें, क्या है जरूरी मैट्रिक, इंटर व डीएलएड छात्रों के लिए?

कल तक मैट्रिक परीक्षार्थियों को मिलेंगे पंजीयन कार्ड

पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति 25 सितंबर तक मौट्रिक के छात्रों को पंजीयन कार्ड मुहैया कराएगी। इस संबंध में बोर्ड ने राज्य के सभी स्कूलों के प्राचार्यों को निर्देश दे दिया है। बोर्ड निर्देशों के अनुसार अगर पंजीयन कार्ड में किसी तरह की सुधार की जरूरत हो तो छात्र 25 सितंबर तक अवश्य करा लें क्योंकि फिर आगे ऐसा करना संभव नहीं होगा। बोर्ड का कहना है कि जिन स्कूलों ने छात्रों का पंजीयन तो करा दिया है, लेकिन शुल्क नहीं जमा किया है, वे भी हर हाल में 25 सितंबर तक अपना शुल्क जमा कर दें। जिन प्राचार्यो ने बार-बार कहने के बाद भी पंजीयन में सुधार नहीं किया है या शुल्क नहीं जमा किया है, उसके लिए वे खुद जिम्मेदार होंगे।

इंटर परीक्षार्थियों को शुल्क जमा करने का निर्देश

बिहार बोर्ड ने इंटर के छात्रों के लिए कहा है कि जिन कॉलेजों के प्राचार्यों ने अब तक पंजीयन शुल्क जमा नहीं किया, वे 28 तक पंजीयन शुल्क जमा कर दें। नहीं तो पंजीयन रद माना जाएगा। अब तक बोर्ड द्वारा 10 लाख 16 हजार छात्रों का इंटर की परीक्षा के लिए पंजीयन किया गया है। लेकिन केवल 9.98 लाख छात्रों ने ही पंजीयन शुल्क जमा किया है।

27 तक जमा होगा डीएलएड का परीक्षा शुल्क

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन परीक्षा 2018 में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को निर्देश दिया है कि वे हर हाल में 27 सितंबर तक विलंब शुक्ल के साथ अपना शुल्क जमा कर दें। मालूम हो कि इन परीक्षार्थियों को पूर्व में ऑनलाइन फॉर्म भरने का निर्देश दिया गया था। जानकारी के अनुसार इस वर्ष सत्र 2014-16, 2015-17, एवं 2016-18 की परीक्षा आयोजित की जाएगी। बोर्ड ने परीक्षा शुल्क 1300 रुपए निर्धारित किया है। अब फॉर्म भरने वाले परीक्षार्थियों को विलंब शुल्क देना होगा। विलंब शुल्क 175 रुपया निर्धारित किया गया है।