जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में शहीद हुए गया के लाल को दी गई श्रद्धांजलि
गया/पटना : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में सिपाही के पद पर तैनात सीआरपीएफ के जवान शहिद संतोष कुमार मिश्रा का पार्थिव शरीर आज विशेष विमान से गया हवाई अड्डा लाया गया। गया हवाई अड्डे पर सीआरपीएफ के जवानों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया तथा अला अधिकारियों द्वारा क्रमशः उनके पार्थिव शरीर पर फ्लावर रिंग अर्पित कर पुष्पांजलि दी गई, जिनमें क्रमशः गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद उनके पार्थिव शरीर को सड़क मार्ग द्वारा औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड अंतर्गत देवहरा स्थित उनके पैतृक गांव ले जाया गया।
शहीद जवान का पार्थिव शरीर गांव में पहुँचते ही लोगों में शोक की लहार दौड़ गई। शव घर पहुँचते ही परिजनों की चीख पुकार मच गई। उनके पार्थिव शरीर की एक झलक को देखने के लिए ग्रामीण उमड़ पड़े। जवान के पार्थिव शरीर को जिस रस्ते से ले जाया जा रहा था। उन रास्तों पर दोनों ओर से काफी संख्या में लोग खड़े थे। पूरा गांव भारत मात की जय के जयकारे से गूंज रहा था। लोग शहीद संतोष अमर रहें के नारे लग रहे थे। शहीद को पूरे गांव ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी। फिर पूरी सम्मान के साथ शहीद संतोष मिश्रा का अंतिम संस्कार किया गया। शहीद के चार साल के बेटे ने जब मुखाग्नि दी उस दृश्य को देख पूरा गांव रो पड़ा।
बिहार सेक्टर के सीआरपीएफ के आईजी राजकुमार, डीआईजी संजय कुमार, गया के जिलाधिकारी अभिषेक सिंह, एसएसपी श्री राजीव मिश्रा, सीआरपीएफ कमांडेंट डॉ निशित कुमार, कोबरा बटालियन के कमांडेंट दिलीप श्रीवास्तव, एसएसबी के कमांडेंट राजेश कुमार सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी श्री सोहन सिंह, अवधेश कुमार, सशस्त्र सीमा बल द्वितीय कमान अधिकारी एके वरूण, डिप्टी कमांडेंट मोतीलाल, डिप्टी कमांडेंट अंबर घोष,एसी डॉ. अभिनव कुमार वर्मा के अलावा एयरपोर्ट डायरेक्टर दिलीप कुमार, एयरपोर्ट मुख्य सुरक्षा अधिकारी बलवंत कुमार सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
इस मौके पर बिहार सेक्टर के सीआरपीएफ के आईजी श्री राजकुमार ने कहा कि शहीद संतोष कुमार मिश्रा सीआरपीएफ 92 बटालियन के सिपाही के पद पर जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में तैनात थे। पेट्रोलिंग के दौरान आतंकियों द्वारा किए गए हमले में सीआरपीएफ के 3 जवान शहीद हुए। उसमें एक औरंगाबाद जिला के देवहरा निवासी संतोष कुमार मिश्रा भी शामिल थे। 2017 में 205 कोबरा गया में पोस्टिंग थी। आज उनका पार्थिव शरीर गया हवाईअड्डा लाया गया है, जहाँ उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया
( पंकज कुमार सिन्हा)