Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश बिहार अपडेट मुंगेर राजपाट

जेलों में छापेमारी के बाद 3 जेल अधीक्षक निलंबित

पटना : लापरवाही एवं काम में शिथिलता को लेकर सरकार ने मंगलवार को तीन सहायक जेल अधीक्षकों को निलंबित कर दिया। यह कार्रवाई उनके जेलों से पिछले दिनों छापेमारी में हुई अपत्तिजनक सामग्रियों की बरामदगी के सिलसिले में की गई है।
कारा एवं सुधार सेवाएं विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुंगेर मंडल कारा के सहायक जेल अधीक्षक निर्मल कुमार प्रभात, मधुबनी कारा के दिनेश ठाकुर, और बेतिया कारा के मिथिलेश कुमार को निलंबित किया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर तीन दिन पूर्व रविवार को एक साथ बिहार के सभी जिला जेलों में औचक छापेमारी की गयी थी। छापेमारी में मुंगेर, मधुबनी और बेतिया मंडल कारा में 50 से अधिक मोबाइल, भारी मात्रा में चार्जर, सिम कार्ड, गांजा समेत अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किये गए थे। इसे लापरवाही और कर्त्तव्यहीनता करार देते हुए सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।