Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट

जेल में क्यों हैं, यह भूल गए लालू! गंगाजल और अपहरण देखें सब याद आ जायेगा : सुमो

पटना : राजद सुप्रीमो लालू यादव की दुखती रग पर आज डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने एक बार फिर हाथ रख दिया। जेल से ट्वीट के जरिये जैसे ही आज सुबह लालू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमर पर तंज कसा, सुशील मोदी ने उसी तरह तगड़ा जवाब देेते हुए उन्हें उनके शासन की कारगुजारियों की याद दिला दी। श्री मोदी ने जवाबी ट्वीट में लालू को बिहार की शिक्षा को अपने जंगलराज में ‘चरवाहा’ स्तर पर पहुंचाने की याद दिलाई। सुशील मोदी ने कहा कि उन्हें यदि अपना राजकाज याद नहीं, तो कम से कम प्रकाश झा की दो फिल्में—’गंगाजल’ और ‘अपहरण’ देख लें। और नहीं तो यही सोचें कि वे इस समय जेल में क्यों हैं? सब कर्म—कुकर्म याद आ जाएगा।

अपने ट्वीट में श्री मोदी ने लिखा कि लालू-राबड़ी राज में जहां जातीय नरसंहार और नक्सली उग्रवाद के चलते खेती-किसानी चौपट हुई, वहीं हत्या, लूट और उद्यमियों-व्यवसायियों से फिरौती वसूलने के लिए अपहरण की बढ़ती घटनाओं के चलते व्यापार ठप पड़ गया था। लालू ने अपने शासन में ग्रामीण और शहरी अर्थव्यवस्थाओं को ध्वस्त कर लोगों को पलायन पर मजबूर कर दिया था। अब जेल में बैठकर वे अपनी करनी भूल गए हैं तो प्रकाश झा की उनके शासन के सत्य को उजागर करने वाली फिल्में फिर से देख लें।

ट्वीट में श्री मोदी ने आगे लिखा कि राजद काल के बिहार में न अच्छी सड़क, न बिजली थी जिससे विकास ठप हो गया था। स्कूली शिक्षा चरवाहा विद्यालय के स्तर पर आ गई थी। वे जेल में भी इस समय अपने शासन के कुकृत्यों के कारण ही हैं। फिर भी सद्बुद्धि नहीं आ रही। जहां उन्हें अपने शासन में किये कुकर्मों के लिए माफी मांगनी चाहिए, वहीं अब भी जेल से ट्वीट कर सवाल पूछ रहे हैं?