जहानाबाद : शिक्षक समिति चुनाव में झड़प, फायरिंग, थानाप्रभारी समेत 4 जख्मी

0

जहानाबाद : बिहार में जहानाबाद जिले के काको थाना क्षेत्र के सातनपुर गांव में आज विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव के चयन की प्रक्रिया में दो गुटों के बीच जमकर झड़प हुई जिसमें चार पुलिसकर्मी घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सातनपुर गांव में विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव बनने को लेकर दो पक्षों के बीच पहले से विवाद चल रहा था। चुनाव प्रक्रिया जैसे ही शुरू की गयी तब दोनों पक्ष के लोगों के बीच कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे के साथ मारपीट शुरू कर दी।
सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जब लोगों को समझाने का प्रयास किया तब दोनो पक्षों के लोगों ने पुलिसकर्मियों पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। इस घटना में काको थाना प्रभारी संजय शंकर, दारोगा अमरेन्द्र कुमार समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गये। उग्र लोगों पर काबू पाने के लिये पुलिस ने हवा में फायरिंग की जिसके बाद स्थिति को नियंत्रित किया जा सका। घायल पुलिसकर्मियों को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। पुलिस और सामान्य प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचकर कैंप कर रहे हैं।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here