Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

जहानाबाद से जदयू प्रत्याशी चंदेश्वर चंद्रवंशी ने किया नामांकन

पटना : जहानाबाद लोकसभा सीट से जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ रहे एनडीए प्रत्याशी चंदेश्वर चन्द्रवंशी ने आज नामांकन पर्चा दाखिल किया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी के सामने चंदेश्वर चन्द्रवंशी ने नामांकन भरा। नामांकन के वक्त जदयू महासचिव आरसीपी सिंह के साथ-साथ एनडीए के कई मंत्री व नेता मौजूद थे।

नामांकन के बाद जहानाबाद—काको रोड में पुरानी बस स्टैंड के मैदान में एनडीए नेताओं की एक जनसभा हुई जिसमें विशाल भीड़ को एनडीए नेताओं ने संबोधित किया। जदयू के जिलाध्यक्ष राजीव नयन उर्फ राजू सिंह ने बताया कि जनसभा में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह राज्यसभा सांसद रामचंद्र प्रसाद सिंह, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा, महेश्वर हजारी, गणेश ऋषिदेव, रामनाथ ठाकुर, अशोक चौधरी, खालिद अनवर, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, महाचंद्र प्रसाद सिंह समेत एनडीए के कई बड़े नेता शामिल हुए। वक्ताओं ने जनसभा में महागठबंधन की नीतियों और कार्यक्रमों को देशविरोधी शक्तियों को बढ़ावा देने वाला बताया। नेताओं ने जहां राजद प्रत्याशी की आलोचना की वहीं लोगों को जंगलराज की याद दिलाते हुए सबका साथ, सबका विकास तथा न्याय के साथ विकास वाली डबल इंजन सरकार की योजनाओं को ध्यान में रखकर वोट करें। आज देश की अखंडता खतरे में है, इसलिए केंद्र में एक मजबूत सरकार के लिए वोट करें।