पुलिस पर हमला कर खनन माफियाओं ने ज़ब्त जेसीबी मशीन छुड़ाया

1

नवादा : जिले में अवैध अभ्रख खनन की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस की टीम को अपराधियों ने चकमा देते हुए खनन माफियाओं ने महिलाओं को आगे कर उलझा दिया और जब्त किए गए जेसीबी मशीन को पुलिस की कब्ज़े से मुक्त करा लेकर ले कर भाग निकले।

जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के सवैयाटांड़ पंचायत के सिमरातरी जंगल में अवैध अभ्रक खनन की सूचना पर सहायक वन संरक्षक शशि भूषण प्रसाद व एएसपी अभियान कुमार आलोक के संयुक्त नेतृत्व में कार्रवाई की गई। इस दौरान वहां जेसीबी मशीन को जब्त किया गया था।

swatva

पुलिस की कार्रवाई के बाद माफिया ने आसपास के गांव की महिलाओं को पुलिस के आगे कर दिया और जेसीबी को प्रशासन के कब्जे से मुक्त करा लिया। इस दौरान महिलाओं द्वारा छापेमारी करने गई दल पर पथराव भी किया गया। महिला पुलिस कर्मी नहीं होने का लाभ उठाकर माफिया ने पुलिस को चकमा दे दिया।

बता दें अवैध अभ्रक खनन के खिलाफ पुलिस व वन विभाग द्वारा लगातार मुहिम चलाई जा रही है। इससे माफिया को लगातार नुकसान हो रहा है। वन विभाग व पुलिस की टीम पहुंची तो माफिया ने औरतों को आगे कर दिया। पुलिस टीम पर महिलाओं द्वारा पत्थरों से हमला किया गया। जिसमें कुछ पुलिसकर्मी चोटिल भी हुए। रेंजर विवेकानंद स्वामी ने कहा कि घटना के बावत प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।

क्या है मामला

एसीएफ शशिभूषण प्रसाद, एएसपी कुमार आलोक व रेंजर रजौली विवेकानंद स्वामी भ्रमण के क्रम में सवैयाटांड़ पंचायत की बाराटांड़ स्थित शोभना मांइस पहुंचे। जहां अवैध खनन होता देख अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने जेसीबी को जब्त कर लिया। जेसीबी पूर्व मुखिया इसराइल मियां का बताया गया है।

जब्त जेसीबी को वन विभाग के अधिकारी लेकर आ रहे थे। इसी दौरान बाराटांड़ गांव के ग्रामीणों ने जेसीबी मशीन को छुड़ाने के लिए सड़क मार्ग अवरुद्ध कर दिया और पथराव करने लगे। जिसमें वन विभाग के ड्राइवर नरेश यादव को रोड़ेबाजी में चोट लगी है।

ग्रामीणों ने अधिकारियों पर भी पत्थर बरसाया। अंत में ग्रामीण जेसीबी छुड़ाकर अपने साथ ले गए। गांव ले जाकर टायर का हवा निकाल दिया। रेंजर विवेकानंद स्वामी ने बताया कि अभ्रक माफियाओं को चिह्नित कर लिया गया है। उनके खिलाफ वन प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

महिला पुलिस की कमी खली

कार्रवाई दल में महिला पुलिस के नहीं रहने का फायदा माफिया ने ग्रामीण महिलाओं को आगे कर उठाया। टीम में शामिल एक अधिकारी ने कहा कि महिलाओं को आगे कर माफिया ने अपना उल्लू सीधा किया। उन्होंने कहा कि अगली बार जब कभी कार्रवाई होगी महिला पुलिस को भी साथ रखा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here