Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट शिक्षा

आईटीआई प्रैक्टीकल परीक्षा 21-28 जनवरी के बीच

पटना : सूबे में आईटीआई की प्रायोगिक परीक्षा 21 से 28 जनवरी के बीच राज्य के 285 केन्द्रों पर होगी। इसमें 1 लाख 10 हजार छात्र शामिल होंगे। यह जानकारी आज श्रम मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने भाजपा मुख्यालय में सहयोग कार्यक्रम के दौरान दी। श्रम मंत्री ने बताया कि इंटरमीडिएट काॅलेज और हाईस्कूल में परीक्षा चलने के कारण 43 सरकारी और 242 प्राईवेट आईटीआई केन्द्रों पर परीक्षा ली जाएगी। इस बार पिछली कमियों को दूर करने का हरसंभव प्रयास श्रम विभाग करेगा। 30 जनवरी से सत्र 16-18 और 17-19 की छठे सेमेस्टर की ड्राइंग थ्योरी परीक्षा शुरू होगी। जिसमें लगभग सवा 2 लाख छात्र शामिल होंगे। प्राईवेट आईटीआई संस्थानों में जिनकी आधारभूत संरचना सही है, उन्हीं केन्द्रों पर परीक्षा ली जायेगी।