‘कांग्रेस के युवराज’ की किस्मत में लिखा है सरकार का विरोध करना : नंदकिशोर
पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा है कि ‘कांग्रेस के युवराज’ याद रखें, समय सब से हिसाब मांगता है। आप अपने किये का फल भोग रहे हैं और अभी और भोगना बाकी है। सरकार का विरोध करना ही आपकी किस्मत में लिखा है। लेकिन, यदि आपके पास विवेक होता, तो सरकार के कार्यों की आलोचना और सरकार का विरोध करने के लिए उपयुक्त समय का चुनाव करते।
यादव ने कहा कि आज जब पूरा देश कोरोना की दूसरी लहर की चुनौतियों का सामना कर रहा है। आम और खास सभी कोरोना संकट से निबटने के लिए अपने स्तर से प्रयास कर रहे हैं। वहीं, ‘कांग्रेस के युवराज’ बैठ कर सरकार के खिलाफ जुगाली करने में व्यस्त हैं। सबकी अपनी-अपनी अक्लमंदी है।
यादव ने कहा कि कांग्रेस के युवराज भजन-कीर्तन और पूजा-पाठ सिर्फ दिखावे के लिए करते हैं। वहीं, भगवान की आराधना, भजन-कीर्तन, आरती मंगल करना हमारी संस्कृति है। भगवान के प्रति हमारी गहरी आस्था है। इसलिए कोई काम शुरू करने से पहले और संकट काल में भगवान का ध्यान लगाते हैं। लेकिन, ‘कांग्रेस के युवराज’ तो सिर्फ चुनाव के समय लोगों को गुमराह कर अपना मतलब साधने के लिए मंदिर जाते हैं और घंटी बजाते हैं ।