IPL ने चाइनिज कंपनी वीवो को किया TATA, मशहूर क्रिकेट टूर्नामेंट को मिला नया स्पॉन्सर
नयी दिल्ली : विश्व की सबसे बड़ी टी/20 क्रिकेट लीग ‘इंडियन प्रीमियर लीग’ ने चाइनिज स्पॉन्सर विवो को टाटा कर दिया है। अब भारत का टाटा ग्रुप इस मशहूर IPL टूर्नामेंट को स्पॉन्सर करेगा और इस तरह वह चाइनिज मोबाइल कंपनी विवो की जगह लेगा। वीवो ने 2018 में आईपीएल में इंट्री की थी और उसे 2022 तक प्रायोजक रहना था। लेकिन भारत—चीन सीमा विवाद के बाद उसको लेकर भारत में तीव्र विरोध के चलते इस टूर्नामेंट की नकारात्मक छवि बन रही थी। माना जा रहा कि यह कदम इसी को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।
क्या होता है टाइटल स्पॉन्सर
2008 से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में टाटा ग्रुप पांचवां प्रायोजक होगा जिसे IPL के टाइटल प्रायोजक की जिम्मेवारी मिली है। टाइटल स्पॉन्सर होने से IPL के साथ ही प्रायोजक कंपनी का भी नाम जुड़ जाता है। 2022 में होने वाले इस क्रिकेट लीग के साथ अब टाटा ग्रुप का नाम जुड़ जाएगा और यह टूर्नामेंट अब ‘TATA IPL’ के नाम से जाना जाएगा। इस संबंध में आज मंगलवार को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की हुई बैठक में निर्णय लिया गया।