पांच अपहरणकर्ता गिरफ्तार, बच्चा बरामद

0

भागलपुर : भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र के अगरपुर गांव से फिरौती के लिए अगवा बच्चे को पुलिस ने अपहर्ताओं के चंगुल से छुड़ा लेने में सफलता पाई है। पुलिस की त्वरित र्कारवाई की सराहना हर ओर हो रही है जिसमें उसने चौबीस घंटे के भीतर इस मामले को सुलझा लिया। एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि अगरपुर गांव निवासी अशोक दास के छह वर्षीय पुत्र रवि किशन को कुछ अपराधियों ने गुरुवार को अगवा कर लिया था। इसके बाद अपहरणकर्ताओं ने फोन कर उसके परिजनों से तीन लाख रुपये की मांग की। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में छापा मारा और बच्चे को शुक्रवार तड़के सकुशल बरामद कर लिया।
एसएसपी ने बताया कि इस दौरान मौके पर से पांच अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है और उनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है। मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने गुरूवार शाम जगदीशपुर थाना क्षेत्र के खरवा गांव से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया। उससे मिली जानकारी के आधार पर चैनपुर गांव में एक ठिकाने पर छापेमारी कर अपहृत बच्चे को बरामद किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here