Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

इंटरमीडिएट रिजल्ट में गड़बड़ी को ले छात्रों ने किया उग्र प्रदर्शन

पटना : दो दिन पहले ही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित किया है। मात्र 28 दिनों के भीतर रिजल्ट निकालकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने पूरे देश मे वाह -वाही लूटी। लेकिन परिणाम निकले दो दिन भी नहीं हुए हैं,  छात्रों ने मार्क्स और कॉपी चेकिंग में हुए धांधली की शिकायत करके बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के कार्यशैली पर और उसके सर्वश्रेष्ठ होने पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है। इस मामले पर कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहा है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दावा किया था कि बिहार विद्यालय परीक्षा समति सबसे आधुनिक तकनीक का प्रयोग करनेवाला सर्वश्रेष्ठ बोर्ड बन गया है। लखीसराय के छात्र रमाशंकर ने आक्रोशित होते हुए कहा कि मुझे सिर्फ एक नंबर से फेल कर दिया गया। बाकी सभी विषयों मे मैं उतीर्ण हो गया लेकिन एक नंबर के चलते मेरा एक साल बर्बाद हो जाएगा। उसने बड़ी आशा से पूछा कि अब कुछ भी नहीं हो सकता है क्या। बरौनी के दिग्विजय ने भी गड़बड़ी का आरोप लगाया हैं।

एक दूसरे छात्र ने तो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पर सीधे आरोप लगाते हुए कहा कि लड़कियों के मार्कशीट में और मार्किंग में कहीं भी गड़बड़ी नहीं हुई है। उन्हें हर जगह फर्स्ट रैंक मिला है। राकेश ने बताया की उसे 100 अंक में 103 अंक मिला है। एक और छात्र ने कहा कि मुझे सभी विषयों में माइनस अंक प्राप्त हुए हैं। रमाशंकर ने कहा कि कुछ छात्रों को 230 अंको में पास कर दिया गया जबकि 270 वालों को फेल। रवि ने कहा कि ऑप्शनल पेपर के तौर पर बायोलॉजी को दिखाया गया है और न जाने कितने ही छात्र बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की लापरवाही के शिकार हुए हैं। आखिर कॉपी की जांच और परीक्षा फल घोषित करने की इतनी जल्दी क्या थी।

मधुकर योगेश