ईंट—भट्ठे से मुक्त कराया गया बाल मजदूर

0

नवादा : नवादा के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड में हरदिया पंचायत क्षेत्र के कचहरिया डीह के पास संचालित मधु ईंट—भट्ठा पर छापामारी कर बीडीओ प्रेमसागर मिश्र ने आज एक बाल मजदूर को मुक्त कराया। इसके पूर्व होटल में छापामारी कर चार बाल मजदूरों को मुक्त कराया गया था। बरामद बाल मजदूर को पूछताछ के लिए बाल कल्याण समिति नवादा ले जाया गया है। पूछताछ के बाद संचालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की जाएगी।
बरामद मजदूर लेंगुरा गांव का रौशन कुमार बताया गया है। ईंट—भट्ठे का संचालक दामोदरपुर गांव का अनिल यादव बताया जाता है। इस बाबत रजौली एसडीएम चन्द्रशेखर आजाद ने बताया कि बरामद मजदूर को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जाएगी।
उन्होंने होटल व ईंट—भट्ठा संचालकों को चेतावनी दी है कि वे बाल मजदूरों से काम लेने के बजाय उसका विद्यालय में नामांकन करायें। अन्यथा इसके गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें।
बता दें कि इसके पूर्व अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के नेमदारगंज बाजार में बीडीओ नौशाद आलम सिद्दिकी ने होटलों पर छापामारी कर तीन बाल मजदूरों को मुक्त कराया था। इस बाबत संचालकों के विरुद्ध बाल श्रम अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here