नवादा : मंडल कारा नवादा में आज अहले सुबह समाहर्ता कौशल कुमार व एसपी हरि प्रसाथ एस ने छापामारी की। इस क्रम में जेल से दो मोबाइल, खैनी, बीङी, गांजा समेत कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की गई। छापामारी के बाद कैदियों में हङकंप कायम हो गया।
अधिकारियों ने बताया कि यह रूटीन छापेमारी थी। बावजूद आपत्तिजनक सामग्री की बरामदगी चिंता की बात है। इस बाबत जेल अधीक्षक व जेलर को कई दिशा निर्देश दिया गया है। इस प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री की बरामदगी से जेल की सुरक्षा पर सवालिया निशान लगा है। प्रतिवेदन राज्य सरकार को भेजा जाएगा।
बता दें इसके पूर्व भी दो बार जेल की जांच की जा चुकी है । उक्त मामले में दोषी पाए जाने के बाद जेल अधीक्षक रामाधार सिंह का जेल प्रशासन ने तबादला कर दिया था जबकि जेल लिपिक के विरुद्ध कार्रवाई की गयी थी। बावजूद जेल की कार्य प्रणाली में किसी प्रकार का सुधार नहीं होने से जिला प्रशासन परेशान है।