मीटींग में PM मोदी ने पेट्रोल/डीजल पर VAT न घटाने वाले मुख्यमंत्रियोंं को गजब धोया

0

नयी दिल्ली : पीएम नरेंद्र मोदी ने आज कोरोना पर मुख्यमंत्रियों की बैठक में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर जनता को राहत नहीं देने वाले कई सीएम की भरपूर क्लास ले ली। पीएम ने कहा कि कुछ राज्यों ने पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाकर कीमतों में राहत दी, लेकिन अभी भी कई राज्य ऐसे हैं जिन्होंने अपने नागरिकों को कोई लाभ नहीं दिया। इनका ध्यान सिर्फ राजस्व कमाने पर है।

नवंबर में ही केंद्र ने उठाया कदम

पीएम ने कहा कि युद्ध जैसे हालात वाले वैश्विक संकट में केंद्र और राज्यों को मिलकर चलना होगा तभी हम विकासोन्मुख रह पायेंगे। इसके लिए केंद्र सरकार ने पिछले वर्ष के आखिरी महीनों में ही पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटा दी थी। लेकिन कई राज्यों ने ऐसा नहीं किया। केंद्र के पास जो रेवेन्यू आता है उसका 42 फीसदी हिस्सा राज्यों के पास ही चला जाता है। अब 6 माह की देरी से ही सही ये राज्य शीघ्र वैट कम करके जनता को इसका लाभ दें।

swatva

यह जनता के साथ सरासर अन्याय

इसके बाद पीएम ने नाम लेकर राज्यों की क्लास लगाई। पीएम मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु और झारखंड ने किसी न किसी कारण से केंद्र की सलाह को नहीं माना। उनके नागरिकों पर बोझ जारी है। अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए केंद्र—राज्यों के बीच सामंजस्य जरूरी है। अभी विश्व में सप्लाई चेन प्रभावित हुई है और चुनौतियां बढ़ रही हैं। अभी कई राज्यों में दूसरे राज्यों के मुकाबले पेट्रोल-डीजल की कीमतें ज्यादा हैं। चेन्नै में पेट्रोल करीब 111 रुपये, जयपुर में 118 से ज्यादा, हैदराबाद में 119 से ज्यादा, कोलकाता में 115 से ज्यादा, मुंबई में 120 से ज्यादा है। जबकि मुंबई के बगल में स्थित दीव दमन में 102 रुपये पेट्रोल है। कोलकाता में 115, वहीं लखनऊ में 105, हैदराबाद में 120 तो दूसरी तरफ जम्मू में 106 है। जयपुर में 118 तो गुवाहाटी में 105 और गुड़गांव में 105 रुपये लीटर है। उत्तराखंड जैसे छोटे राज्य के देहरादून में 103 रुपये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here