अग्निपथ स्कीम पर विस में भारी हंगामा, वेल में कूदे विपक्षी विधायक

0
Vidhan Sabha speaker Vijay Kumar Sinha (file photo)

पटना : सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की नई अग्निपथ स्कीम को लेकर आज सोमवार को बिहार विधानसभा में भारी हंगामा हुआ। पक्ष—विपक्ष ने सदन की कार्यवाही से पहले ही विधानसभा की लॉबी और पोर्टिको से ही मोर्चा संभाल लिया और नारेबाजी शुरू कर दी । इसके बाद जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, समूचा विपक्ष हंगामा करने लगा। विपक्ष अग्निपथ स्कीम पर तत्काल बहस की मांग कर रहा था और उसने कार्यस्थगन प्रस्ताव भी दिया जिसके नामंजूर होते ही विपक्षी सदस्य भड़क उठे। कई विधायक वेल में कूद गए और नारेबाजी करने लगे।

सोमवार को विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के पहले ही विपक्ष ने सदन पोर्टिको और विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया। इसके बाद 11:00 बजे जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्ष ने इस मसले पर चर्चा के लिए कार्य स्थगन का प्रस्ताव पेश किया। लेकिन विपक्ष के कार्यस्थगन प्रस्ताव को स्पीकर ने अस्वीकार कर दिया। इसके बाद विपक्ष वेल में आ गया। काफी देर तक सदन में हंगामे में डूबा रहा। इसके बाद स्पीकर ने प्रश्नोत्तर काल की कार्यवाही आगे बढ़ाने का प्रयास किया। हालांकि इसबीच एक सवाल का जवाब भी सरकार की तरफ से कराया गया। लेकिन विपक्ष शांत नहीं हुआ। विपक्ष लगातार अग्निपथ योजना को लेकर सदन में चर्चा की मांग कर रहा था।

swatva

भाजपा ने भी दिखाया अपना तेवर

वहीं, इस विरोध के बीच भी विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा सदन चलाना चाहते थे, लेकिन विपक्ष का हंगामा शांत नहीं हुआ। विपक्ष द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी नारेबाजी की गई। वहीं, पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी के बाद भाजपा ने भी अपना तेवर  दिखाया। सदन में डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद ने इस पर गहरी नाराजगी जताई।इसके बाद स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने हालात बिगड़ते देख कर सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी।

अब 2:00 बजे जब सदन की कार्यवाही भोजन अवकाश के बाद शुरू होगी तो सरकार की तरफ से एक विधेयक पेश किया जाएगा। इस विधेयक पर चर्चा होगी अगर विपक्ष के तेवर नरम रहे तो सदन की कार्यवाही जारी रह सकती है। लेकिन, अगर अग्नीपथ योजना को लेकर हंगामा जारी रहा तो आज की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here