Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

बिहार के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना, राजधानी को लेकर भी मिली जानकारी

पटना : बिहार में मानसून ने दस्तक दे दी है। राजधानी पटना समेत उत्तर और दक्षिण बिहार के सभी जिलों में लगातार बारिश हो रही है। वहीं, मौसम केंद्र पटना के तत्कालिन पूर्वानुमान के अनुसार आज मधुबनी, सुपौल, किशनगंज और अररिया में भारी बारिश का लहर येलो अलर्ट जारी किया गया है। पूरे प्रदेश में पूर्वी और दक्षिण पूर्वी हवा का प्रभाव बना हुआ है। वहीं, बारिश की वजह से राज्य भर के जिलों में तापमान में भी गिरावट आई है। इसके साथ ही राजधानी पटना में भी बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया है लेकिन आर्द्रता बढ़ने से उमस बढ़ी है।

मौसम विज्ञान केंद्र पटना द्वारा यह बताया गया है कि अगले तीन घंटों में हल्के दर्जे के मेघ गर्जन के साथ मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान मुजफ्फरपुर और वैशाली जिले के कुछ भागों में है। इसके साथ ही कैमूर,रोहतास,औरंगाबाद, अरवल, गया, जहानाबाद, नालंदा, शेखपुर और पश्चिम चंपारण जिले में भी आगामी दो से तीन घंटों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ वज्रपात होने का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम को देखते हुए लोगों से आग्रह किया गया है कि सतर्क और सावधान रहे। अगर आप किसी खुली जगह पर है तो शीघ्र ही किसी पक्के मकान की शरण ले। ऊंचे पेड़ अथवा बिजली के खंभे से दूर रहे।

इसके अलावा मौसम विभाग ने भी कहा है कि राज्य के अन्य हिस्सों में यानी की कटिहार और पूर्णिया में 26 जून को, तो वहीं 28 जून को पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार जिलों में एक दो जगहों पर भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के बताया है कि दक्षिणी उत्तर प्रदेश के साथ साथ झारखंड व उसके आसपास चक्रवातीय परिसंचरण की स्थिति होने से बिहार राज्य के अलग अलग भागों में बारिश का सिस्टम सक्रिय है।