PWC में मिज़ोरम की झलक, बिहार की यादें समेट विदा हुईं मिज़ो छात्राएं

0

पटना : एक भारत श्रेष्ठ भारत (ESEB) के तहत मिजोरम से बिहार दौरे पर आई टीम का का अंतिम दिन था। इस यात्रा के अंपटनातिम दिन संस्कृति और सहायक मंत्रालय से छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाली तानिया बी एनर्जी और पटना वीमेंस कॉलेज के प्रोफेसर ने थिएटर और क्रॉस-सांस्कृतिक समझ पर एक आकर्षक सत्र आयोजित किया। इसके साथ ही टीम के सदस्यों को परिसर के दौरे के लिए ले जाया गया और उन्होंने पटना महिला कॉलेज में विभिन्न बुनियादी ढांचे और सीखने के संसाधनों को देखा।

वहीं, इसके अलावा पटना वीमेंस कॉलेज और मिजोरम के कॉलेजों की सांस्कृतिक प्रतिभाओं को प्रदर्शित करते हुए एक संगीत और स्मृति निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

swatva

इस सत्र का धन्यवाद प्रस्ताव आलोक जॉन, डीन – राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और परामर्श सेवाएं और AKAM – EBSB, पटना महिला कॉलेज के नोडल अधिकारी द्वारा दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here