पीटी उषा समेत विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 4 दिग्गज राज्यसभा के लिए मनोनीत, PM ने दी बधाई

0

पटना : पीएम मोदी ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि देश की महान एथलीट पीटी उषा को राज्यसभा के लिए नामित किया गया है। साथ ही फिल्म कंपोजर और संगीतकार इलैयाराजा, वीरेंद्र हेगड़े और V. विजयेंद्र प्रसाद को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया है।

प्रधानमंत्री ने पीटी उषा के बारे में कहा कि पीटी उषा को खेलों में उनकी उपलब्धियों को व्यापक रूप से जाना जाता है, लेकिन पिछले कई वर्षों में नवोदित एथलीटों का मार्गदर्शन करने के लिए उनका काम उतना ही सराहनीय है।

swatva

इलैयाराजा के बारे में बताते हुए प्रधानमंत्री ने बताया कि उन्होंने पीढ़ी दर पीढ़ी लोगों को मंत्रमुग्ध किया है। उनकी रचनाएं अनेक भावनाओं को खूबसूरती से दर्शाती हैं। वह एक विनम्र पृष्ठभूमि से उठे और बहुत कुछ हासिल किया।

वीरेंद्र हेगड़े के बारे में पीएम मोदी ने कहा कि वे सामुदायिक सेवा में सबसे आगे हैं. मुझे धर्मस्थल मंदिर में प्रार्थना करने और स्वास्थ्य, शिक्षा और संस्कृति के क्षेत्र में उनके द्वारा किए जा रहे महान कार्यों को देखने का अवसर मिला है. वह निश्चित रूप से संसदीय कार्यवाही को समृद्ध करेंगे।

वी. विजयेंद्र प्रसाद के बारे में पीएम ने कहा कि वे दशकों से रचनात्मक दुनिया से जुड़े हैं. उनकी रचनाएं भारत की गौरवशाली संस्कृति को प्रदर्शित करती हैं और विश्व स्तर पर अपनी पहचान बना चुकी हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here