नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय चैती छठ आज से, बढ़ी चहल-पहल

0

नवादा : जिले भर में नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय चैती छठ महापर्व मंगलवार से शुरू होगा। छठ पर्व को लेकर नगर बाजार में काफी चहल-पहल बढ़ गई है। सोमवार को नगर बाजार में सुबह से ही लोगों की काफी भीड़भाड़ दिखी। छठ पूजा सामग्री की खरीदारी को लेकर भीड़ उमड़ पड़ी। देर शाम तक लोग सूप-दउरा, मिट्टी के बर्तन समेत अन्य सामग्री की खरीदारी करते दिखे।

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के जिला प्रवक्ता सह ज्योतिषाचार्य विद्याधर शास्त्री ने बताया कि मंगलवार को सभी छठ व्रती सुबह में पवित्र स्नान कर भगवान सूर्य की आराधान करेंगे। इसके बाद अरवा चावल, चना दान, कद्दू की सब्जी आदि बनाकर भगवान को भोग लगाएंगे, और प्रसाद के रूप ग्रहण करेंगे।

swatva

बुधवार को सभी व्रती पूरे दिन उपवास रखकर संध्या में खरना पूजन करेंगी। इसके साथ ही 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो जाएगा। खरना को लोहंडा के नाम से भी जाना जाता है। छठ पूजन को लेकर सामग्री की खरीदारी को लेकर देर शाम तक जुटे रहे।

सूप-दउरा व अन्य सामग्री की खरीदारी में जुटे रहे लोग

चैती छठ को लेकर नगर बाजार के प्रजातंत्र चौक, गोला रोड, सब्जी बाजार समेत कई स्थानों पर सूप-दउरा, मिट्टी बर्तन समेत अन्य पूजन सामग्री की दुकानें सजी थी। सूप 50-100, दउरा 50-250 रूपये प्रति पीस बिक्री हुई। मिट्टी का हांडी 30-100 रुपये, बड़ा दीया 10 रुपये प्रति पीस व छोटा दीया 60 रुपये सैंकड़ा बिक्री हुई। छठ व्रती अपनी पसंद के हिसाब से खरीदारी की। इसके अलावा कद्दू की बिक्री भी खूब हुई। छठ व्रतियों ने कद्दू समेत अन्य सब्जियों की खरीदारी की। हालांकि पहले की अपेक्षा कद्दू की कीमत सामान्य रहा। कद्दू 25-30 रूपये प्रति पीस बिक्री हुई। देर शाम तक लोग खरीदारी करते दिखे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here