पटना: बिहार दिवस के अवसर पर राजधानी पटना में जापानी फिल्मों का प्रदर्शन हो रहा है। बुधवार को कालिदास रंगालय परिसर में दो दिवसीय ‘जापानी टॉकीज़’ फिल्मोत्सव की शुरूआत हुई। भारत में जापान सरकार की वाइस कंसुलेट रिसा तमुरा ने दीप प्रज्वलन कर इसका उद्घाटन किया।
रिसा तमुरा ने अपने संबोधन में कहा कि इस दो दिवसीय जापानी फिल्मोत्सव से बिहार के लोगों को जापान के समाज व संस्कृति के बारे में जानने का अवसर मिलेगा। यहां फिल्में दिखाना उस अंतर—सांस्कृतिक प्रसार को बढ़ावा देना है, जिसे भारत व जापान वर्षों से साथ निभाते आए हैं। उन्होंने कहा कि साल 2022 जापान व भारत के कूटनीतिक संबंधों के 70 वर्ष पूरे होने का साक्षी है और इन कार्यक्रमों के माध्यम से हम इस संबंध को और अधिक प्रगाढ़ करेंगे।
सिने सोसायटी पटना के अध्यक्ष आरएन दास ने बताया कि यह आयोजन जापान के कंसुलेट जनरल, जापान फाउंडेशन, बिहार आर्ट थियेटर और सिने सोसायटी पटना के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। बुधवार को पहले दिन ओशिन और व्हेयर आई बिलांग दिखाई गईं। दूसरी व अंतिम दिन यानी गुरुवार को दिन में 2 बजे से फिल्में दिखाई जाएंगी। गुरुवार को ट्रेंबल ऑल यू वांट, रिकॉल और दि स्कायथियन लैंब जैसी फिल्मों के प्रदर्शन होंगे।
इससे पूर्व उद्घाटन सत्र का मंच संचालन करते हुए मिनती चकलानविस ने आरंभ में सिने सोसायटी पटना के क्रियाकलापों व भावी योजनाओं की जानकारी दी। उद्धाटन के मौके पर जापानी कंसुलेट के कोलकाता कार्यलय के अधिकारी सुप्रतीम शील रॉय और गौतम रॉय, सिने सोसायटी पटना के उपाध्यक्ष गौतम दासगुप्ता, सचिव यूपी सिंह, सह सचिव प्रशांत रंजन, बिहार आर्ट थियेटर के महासचिव अभिषेक आनंद आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।