Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट राजपाट

मोदी की नीति और योगी की रीति को जनता ने स्वीकारा, परिवारवाद को नकारा : संजय जायसवाल

पटना : पांच राज्यों में हुए विस चुनावों में से चार राज्यों में भाजपा को मिली जीत के लिए जनता को धन्यवाद देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने इसका श्रेय प्रधानमन्त्री मोदी की नीतियों को दिया। जायसवाल ने कहा कि विभिन्न राज्यों में हालिया हुए चुनावों में भाजपा को मिले ऐतिहासिक जनसमर्थन ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि परिवारवादी दलों के दिन अब लद चुके हैं।

जनता प्रधानमन्त्री मोदी व परिवारवादी दलों की गोदी में बैठे नेताओं के बीच का अंतर समझ चुकी है। विपक्षी दलों द्वारा हर चुनाव में फैलाये जाने वाले जातिवाद, झूठ और दुष्प्रचार के जाल में अब कोई फंसने को तैयार नहीं है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा व मणिपुर में भाजपा को मिली जीत जनता की अपनी भाजपा सरकार पर जमे अटूट विश्वास का प्रतीक है।

चुनावों में मिली जीत को अभूतपूर्व बताते हुए उन्होंने कहा कि इन चुनावों में भाजपा को मिली जीत ने कई मिथकों को ध्वस्त किया है और कई नये कीर्तिमान बनाए हैं। विगत 37 वर्षों के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि यूपी और उत्तराखंड में कोई सरकार लगातार दुबारा बनी हो, लेकिन दो तिहाई से अधिक बहुमत के साथ सरकार बना कर भाजपा ने एक नया इतिहास रच दिया है। यह दिखाता है कि आज देश के तमाम शोषितों-पीड़ितों-वंचितों-दलितों का आशीर्वाद प्रधानमन्त्री मोदी के साथ है। कोरोना से उत्पन्न परिस्थितियों के बावजूद चार राज्यों में भाजपा को बहुमत देकर जनता ने यह साबित कर दिया है कि जो गरीबों की चिंता करेगा, लोग उनकी चिंता करेंगे।

योगी सरकार की जीत को जनता की जीत बताते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमन्त्री मोदी की प्रेरणा से विगत पांच वर्षों में योगी सरकार ने जिस तरह से यूपी का कायापलट किया है, जनता ने इस जीत के रूप में उसी का पारितोषिक दिया है। चाहे वह कानून व्यवस्था का मामला हो या सरकार की सर्वस्पर्शीय विकासपरक योजनाओं को जमीन पर उतारने का हो, योगी सरकार ने हर मोर्चे पर जिस तत्परता से काम किया है वह सभी राज्य सरकारों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। यही वजह रही कि इन चुनावों में जनता खुद योगी सरकार का ब्रांड अंबेसडर बन कर सभी को भाजपा को वोट देने के लिए प्रेरित कर रही थी।

उन्होंने कहा कि इस जीत से योगी सरकार ने विपक्ष के दुष्प्रचार के साथ वर्षों से जमे अंधविश्वास को गलत साबित किया है. गौरतलब हो कि नोएडा को लेकर उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बड़ा मिथक रहा है कि जिसने भी सीएम रहते नोएडा का दौरा किया, उसकी सरकार नहीं बची। इसीलिए अखिलेश यादव ने कभी भी नोयडा का रुख तक नहीं किया। यही हाल आगरा के सर्किट हाउस का भी था. लेकिन योगी आदित्यनाथ ने न केवल नोयडा का दौरा किया बल्कि आगरा के सर्किट हाउस में भी रहे और आज लगातार दूसरी बार स्पष्ट बहुमत से चुनाव जीत उन्होंने पूरे ट्रेंड को बदल दिया। डॉ जायसवाल ने कहा कि इस जीत का भारतीय राजनीति पर दूरगामी प्रभाव होने वाला है।