पूर्व एमएलसी सह सांसद पति को धमकी, 1 करोड़ पहुंचाओ नहीं तो AK-47 से भून देंगे

0

मुजफ्फरपुर : सुशासन की सरकार में अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ा हुआ है कि सत्तापक्ष के निवर्तमान एमएलसी और आगामी एमएलसी चुनाव के प्रत्याशी को फ़ोन पर मैसेज कर निर्धारित स्थान पर राशि पहुंचाने को कह रहा है।

दरअसल, मामला मुजफ्फरपुर जिले से जुड़ा है। यहां के स्थानीय निवर्तमान एमएलसी और वैशाली सांसद के पति दिनेश सिंह को 4 फरवरी को अपराधियों ने मैसेज कर धमकी दिया है। अपराधियों ने धमकी भरे संदेश में कहा कि 1 करोड़ रुपया निर्धारित स्थान पर पहुंचा दो, पुलिस को सूचना दी तो अंजाम बुरा होगा। अन्यथा घर में घुसकर एके-47 से भून देंगे।

swatva

मामला संज्ञान में आने के बाद निवर्तमान एमएलसी के निजी सचिव ने मामला दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मानले की निगरानी जिले के एसएसपी खुद कर रहे हैं।

वहीं, इस मामले को लेकर आगामी एमएलसी चुनाव के उम्मीदवार और जदयू नेता दिनेश सिंह ने इसे चुनावी रंजिश से जोड़ने की बात को सिरे से खारिज किया है। हालांकि, क्षेत्र में राजद द्वारा शंभु सिंह को प्रत्याशी बनाये जाने के बाद तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। मालूम हो कि दिनेश सिंह को विधानसभा चुनाव के दौरान बेटी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के कारण जदयू से निष्कासित होना पड़ा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here