आर्ट कॉलेज में नारेबाजी, प्राचार्य ने छात्रों से कहा—पक्ष रखने का मिलेगा मौका

0

पटना : पटना आर्ट कॉलेज के छात्र आज चौथे दिन भी धरने पर डटे रहे। आर्ट के छात्र हैं, इसलिए उन्होंने अपना विरोध प्रदर्शन भी कला के माध्यम से ही किया। धरना के चौथे दिन आर्ट्स एंड कल्चर स्टूडेंट फेडरेशन के बैनर तले छात्रों ने आर्ट्स एवं क्राफ्ट कॉलेज परिसर में परफॉर्मिंग आर्ट्स के माध्यम से अपना विरोध जारी रखा। नुक्कड़ नाटक और कलाकृतियों के बीच अपनी मांगें प्रदर्शित करने वाले बैनर के माध्यम से उन्होंने अपनी मांगों को व्यक्त किया। इस दौरान छात्रों की भारी भीड़ मौजूद थी जो कॉलेज प्रशासन की मनमानी नहीं चलेगी, छात्र—छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ बंद करो आदि नारे लगा रहे थे। उनकी नारेबाजी से पूरा परिसर गूंज रहा था।

क्या है पूरा मामला : छात्र की जुबानी, सुनें कहानी

यह मामला आज से 3 महीने पहले 25-09-2018 का है। वह समय एग्जाम का था। कुछ छात्र अपने क्लास में ही अपने एक टीचर का बर्थडे मानने के लिए तैयारी कर रहे थे। डिपार्टमेंट के ही एक शिक्षक उन्हें कॉलेज में बर्थडे बनाने से रोक रहे थे। बोल रहे थे कि उनका बर्थडे क्लास में नहीं मनेगा। छात्र ने बताया कि उन दोनों शिक्षकों के बीच आपसी मतभेद था जिसके कारण वे छत्रों को रोक रहे थे। बात बढ़ी और वे बर्थडे के लिए लाई गई सामग्री को बाहर फेंकने लगे। उसके बाद छात्रों ने प्रिंसिपल से शिकायत की जिसपर उन्होंने ने भी शिक्षक को बोला कि आपको ऐसा नहीं करना चाहिए। उसके बाद कॉलेज समाप्त हो जाने के बाद छात्रों ने बर्थडे मानया। नाराज टीचर ने प्रतिक्रिया में 6 छात्रों पर आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत प्रिंसिपल और यूनिवर्सिटी में फ़ाइल कर दिया। शिकायत में हमला करने की कोशिश, गाली- गलौज और एग्जाम के समय बर्थडे मनाने आदि का जिक्र किया गया था। उसके 1 महीने के बाद यूनिवर्सिटी द्वारा छात्रों से शोकॉज मांगा गया जिसका जवाब दिया गया। उसके बाद उन 6 छात्रों पर 5000 रुपये फाइन तथा 7वें सेमेस्टर में एडमिशन से रोका गया तथा उन 6 छात्रों पर FIR भी किया गया।

swatva

क्या कहते हैं कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ अजय पांडेय

आर्ट्स एवं क्राफ्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ अजय पांडेय से इस बारे में पूछे जाने पर कहा कि उन्होंने अपने स्तर से इस मामले को रोकने का प्रयास किया था लेकिन ऐसा हो न सका। उन्होंने कहा कि छात्र अपनी जगह पर सही हैं तथा शिक्षक अपनी जगह पर। लेकिन कुछ तो घटना हुई ही है। रही बात धरना की तो मैं छात्रों से इसे बंद करने की अपील करता हूं। वीसी के द्वारा 20 दिसम्बर को इस मामले की पुनः जांच के लिए अनुशासन कमेटी बैठेगी जिसमे आपलोगों से इस मामले के बारे में पूछा जाएगा।

राजन कुमार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here