ड्रोन, हेलीकॉप्टर के बाद अब सेटेलाइट फोन से शराब माफियाओं को पकड़ेगी बिहार पुलिस
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अति महत्वाकांक्षी निर्णय शराबबंदी को सफल बनाने के लिए बिहार पुलिस सेटलाइट फ़ोन का इस्तेमाल करेगी। शराबबंदी को जमीनी स्तर पर लागू करने के लिए मद्द निषेध विभाग और बिहार पुलिस कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है।
वहीं, अब माफियाओं को पकड़ने के लिए सेटेलाइट फोन का सहारा लिया जाएगा। सेटेलाइट फोन के जरिए शराब की अवैध भट्ठियों को ध्वस्त करने के लिए दियारा, जंगल व सुदूर इलाकों में छापेमारी की जाएगी। पुलिस विभाग ने इसे लेकर 5 सेटेलाइट फोन खरीदा है। छापेमारी दस्ते को अब कम्युनिकेशन में किसी तरह की परेशानी नहीं आएगी।
मालूम हो कि अवैध तरीके से बिहार में बिक रही शराब पकड़ने के लिए पहले खोजी कुत्ते मंगवाए गए। फिर ड्रोन का जमकर इस्तेमाल हो रहा है। इसके बाद प्रशासन द्वारा हेलीकॉप्टर उड़ाकर शराब के ठिकाने की तलाश की जा रही है। हालांकि, हेलीकॉप्टर लेकर काफी विवाद भी हुआ, विपक्ष का कहना है कि अपने स्वाभिमान के लिए सूबे के मुखिया गरीब जनता के पैसे को बर्बाद कर रहे हैं।