Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending बिहार अपडेट राजपाट

‘कर बिहार के युवाओं की दुर्गति, नीतीश जी बनने चले राष्ट्रपति’

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाए जाने की ख़बरों पर तंज कसते हुए राजद और चिराग पासवान ने निशाना साधा है। चिराग पासवान ने कहा कि नई कुर्सी की सुगबुगाहट को खारिज नहीं किये सुशासन बाबू। विपक्ष का चेहरा बनने की दिली ख्वाहिश पूरी हो रही है। अपने लिए एक के बाद एक पद का इंतजाम करने को आदत बना चुके हैं नीतीश जी। कर बिहार के युवाओं की दुर्गति; नीतीश जी बनने चले राष्ट्रपति।

वहीं, राजद ने कहा कि मीडिया खबरों के अनुसार अब चुनावी मार्केटिंग एजेन्सियां और चंद PR एजेंट अगर तीनों सेनाओं के प्रमुख (राष्ट्रपति) बनाने लग गए तो फिर इस देश, संविधान और लोकतंत्र को भगवान बचाए। जबकि बिहार में कांग्रेस ने राष्ट्रपति बनने की बातों पर सहमति जताई है।

ज्ञातव्य हो कि कई मीडिया संस्थानों में नीतीश कुमार को राष्ट्रपति चुनाव में थर्ड फ्रंट का चेहरा बताया जा रहा है। नीतीश को इस पद के लिए बतौर चेहरा पेश करने के पीछे प्रशांत किशोर का नाम सामने आया है। खबरों के मुताबिक प्रशांत किशोर ने नरेंद्र मोदी को राष्ट्रपति चुनाव में शिकस्त देने के लिए नीतीश का चेहरा आगे कर केसीआर के नेतृत्व में थर्ड फ्रंट बनाने की तैयारी कर रहे हैं।

इसी सिलसिले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, शिवसेना नेता संजय राउत, महाराष्ट्र के कद्दावर नेता सह एनसीपी प्रमुख शरद पवार और तेजस्वी यादव से बात कर चुके हैं। इन नेताओं के अलावा प्रशांत किशोर कई और क्षेत्रीय दलों के प्रमुख नेताओं से बात करने वाले हैं।

वहीं, यह खबर सामने आ रही है कि नीतीश कुमार उत्तर प्रदेश चुनाव का इंतजार कर रहे हैं, अगर उत्तर प्रदेश में भाजपा की वापसी होती है, तो नीतीश कुमार को भाजपा के रास्ते पर चलना पड़ेगा। भाजपा अगर यूपी चुनाव हार जाती है, तो नीतीश कुमार गठबंधन तोड़ कर बिहार में सरकार का स्वरूप बदल सकते हैं और वे थर्ड फ्रंट के राष्ट्रपति उम्मीदवार भी बन सकते हैं।