युवा राजद प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में बोलें तेजस्वी, सिर्फ MY नहीं बल्कि सबको करना होगा साथ
पटना : बिहार की राजधानी पटना के राजद प्रदेश कार्यालय में आज युवा राजद प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई। इस बैठक में बिहार के सभी जिला के पदाधिकारी मौजूद रहें। इस बैठक में बिहार के नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव भी उपस्थित हुए। तेजस्वी ने राजद कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह भरा साथ ही संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए कई संदेश भी दिए।
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि काफी दिनों के बाद युवा राजद से मुलाकात हो रही है। बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान युवा राजद के कार्यकर्ताओं ने काफी मदद की थी। तेजस्वी ने कहा कि चुनाव में में हमारा मुद्दा बेरोजगारी दूर करना था और आज भी बिहार के युवा बेरोजगार हैं। राज्य के युवा के पास डिग्री है पर नौकरी नहीं है।
इसलिए बिहार के युवाओं ने राजद का साथ दिया था लेकिन मौजूदा सरकार ने एक दो सीट में गड़बड़ी कर राजद को सत्ता से बाहर कर दिया।तेजस्वी यादव ने कहा कि युवा राजद द्वारा 10 लाख लोगों को अपना सदस्य बनाने का लक्ष्य है। मुझे विश्वास है युवा राजद यह काम कर लेगा।
इसके अलावा तेजस्वी यादव ने एमएलसी सीट बंटवारे में जाति को लेकर उठ रहे सवाल पर भी जवाब दिया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि राजद के साथ सभी लोगों को जोड़ना बहुत जरूरी है।जब तक हम लोगों को जिदेंगे नहीं तब तक राजद जीतेगा नहीं। पार्टी में सब को साथ लेकर चलना होगा। सिर्फ M Y की बात नहीं करनी है, सभी को साथ लेकर चलना है।
बता दें कि,इस बार राजद ने मुस्लिम-यादव समीकरण (MY) पर जोर देने की बजाय टिकट देने में सवर्णों को खासी तरजीह दी है। ये राजद का बिल्कुल नया अंदाज है। जिसमें ‘एमवाई’ की जगह सवर्ण और दलितों को साधने की कोशिश हो रही है। राजद से तरफ अबतक जिन 23 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम तय किए हैं, उनमें 5 भूमिहार, 4 राजपूत और एक ब्राह्मण जाति से हैं।