MLC चुनाव को लेकर चिराग ने पीएम मोदी और गिरिराज को लिखा पत्र, पंच और सरपंच…
पटना : लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय पंचायती राज मंत्री को पत्र लिखकर स्थानीय निकाय विधान परिषद चुनाव में सरपंच एवं पंच को मत का अधिकार देने का अनुरोध किया है।
प्रधानमंत्री और पंचायती राज मंत्री को लिखे पत्र में चिराग ने कहा कि इस पत्र के माध्यम से आपके संज्ञान में लाना चाहता हूं कि देश में पंचायती राज व्यवस्था के अन्तर्गत निर्वाचित होने वाले सभी पंचायती राज प्रतिनिधियों को जिस प्रकार मत का अधिकार प्राप्त है उसी प्रकार पंच, सरपंच को भी मत का अधिकार प्राप्त हो सकें और वह स्थानीय निकाय के विधान परिषद चुनाव में इसका प्रयोग कर सकें।
इसके लिए सभी जरूरी संवैधानिक प्रक्रिया को पूरा कर पंच और सरपंच को मत का अधिकार देने की कृपा प्रदान करें। जिससे पंचायती राज व्यवस्था को धरातल पर मजबूती मिलेंगी। इसके लिए भारत वर्ष के सभी पंच, सरपंच एवं लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) आपकी सदैव अभारी रहेगी।
मालूम हो कि स्थानीय प्राधिकार कोटे से बिहार में खाली हो रही एमएलसी की 24 सीटों पर चुनाव होने हैं, इसको लेकर सभी दल तैयारी में जुटे हुए हैं। इसमें पंच और सरपंच को छोड़कर त्रिस्तरीय चुनाव में चुने गए सभी प्रतिनिधि मतदाता होते हैं।