MLC चुनाव को लेकर राजद आज करेगी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा, इन नेताओं का नाम फाइनल!
पटना : एमएलसी चुनाव को लेकर कांग्रेस के साथ जारी तनातनी के बीच राजद ने 24 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा काफी पहले कर चुकी है। राजद आज यानी 13 फरवरी को पटना छोड़कर अन्य सभी सीटों के उम्मीदवारों का नाम जारी करेगी। क्योंकि, पटना के उम्मीदवार के नाम का एलान पहले ही हो चुका है। उम्मीदवारों के नामों के एलान को लेकर पार्टी नेताओं का कहना है कि इसकी सारी तैयारी हो चुकी है और सभी उम्मीदवार मैदान में सक्रिय हैं बस औपचारिक घोषणा बाकी है।
राजद के उम्मीदवार
इसमें मुंगेर से अजय सिंह हैं, जो कि पहले कांग्रेस के नेता रहे थे। बाद में राजद में शामिल हो गए, भूमिहार जाति से हैं, बहुत बड़े व्यापारी हैं और काफी सम्मानित परिवार से ताल्लुक रखते हैं। कोसी यानी सहरसा से डॉक्टर अजय कुमार सिंह जो कि मनोज झा के साथी हैं, राजपूत हैं।
इसके अलावा पूर्णिया से संजीव मिश्रा (ब्राह्मण)के साथ-साथ पार्टी किसी मुस्लिम उम्मीदवार को खोज रही है, दरभंगा से उदय शंकर यादव, मधुबनी से मिराज आलम, नालंदा से विजय मुखिया (यादव), नवादा से श्रवण कुमार (यादव), गया से रिंकू यादव, बिजनेसमैन हैं। औरंगाबाद से अनुज कुमार सिंह हाल ही में जदयू से आए हैं, राजपूत हैं। रोहतास से कृष्ण कुमार सिंह पहले भी एमएलसी रह चुके हैं, राजपूत जाति से हैं, पहले जदयू में थे।
भोजपुर से अनिल सम्राट (यादव) कलाकार आदमी हैं, भोजपुरी फिल्मों से जुड़े हैं, सिवान से विनोद जायसवाल (वैश्य), छपरा से सुधांशु रंजन पांडे, पश्चिम चंपारण से इंजीनियर सौरभ कुमार (भूमिहार), पूर्वी चंपारण से बबलू देव (भूमिहार), सीतामढ़ी से खब्बू खिरहर (राजद), वैशाली से सुबोध कुमार(यादव) अभी प्रवक्ता हैं। मुजफ्फरपुर से शम्भू ठेकेदार टिकट फाइनल हुआ है यह भी भूमिहार जाति से आते हैं।
कटिहार से कुंदन कुमार, बेगूसराय से मनोहर यादव, गोपालगंज से दिलीप सिंह/पिंकू यादव और पूर्णमासी राम के बेटे का नाम चर्चा में है। समस्तीपुर से फिलहाल रोमा भारती का नाम सबसे आगे है।
इसके अलावा पटना सीट से अनंत सिंह के करीबी कार्तिक सिंह उर्फ कार्तिक मास्टर को लालू यादव ने उम्मीदवार घोषित कर दिया है। यह घोषणा प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, दानापुर विधायक रीतलाल यादव समेत पार्टी के कई नेताओं के समक्ष हुई। वहीं, भागलपुर सीट, जो कि कम्युनिस्ट पार्टी को दी गई है, यहां से संजय यादव उम्मीदवार होंगे।