Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज

लालू के लाल तेजप्रताप के खिलाफ एफआइआर

पटना : राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के खिलाफ एफआईआर(FIR) दर्ज की गई है, एफआईआर समस्तीपुर के रोसड़ा में दर्ज हुई है। आरोप लगाया गया है कि तेजप्रताप यादव पर 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में संपत्ति का ब्यौरा छिपाने का आरोप है।

हसनपुर विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी ब्रजेश कुमार के आवेदन पर यह एफआईआर दर्ज हुई है। जेडीयू ने आरोप लगाया था कि बिहार विधान सभा चुनाव 2020 में दायर अपने शपथ पत्र में तेजप्रताप यादव ने संपति की गलत जनकारी दी, यह एफआईआर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 125 के अंतगर्त दर्ज की गई है।

बिहार विधानसभा 2020 के चुनाव के दौरान तेजप्रताप यादव ने राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल किया था। जिसमें उनके अचल संपत्ति के संबंध में गलत सूचना छिपाई गई थी।