नवादा : नवादा जिले के नरहट थाना क्षेत्र के ख़नवां गांव से होकर जाने वाली जमीन की अवैध तरीके से घेराबंदी का विरोध करने वाले महादलितों पर आज दबंगों का कहर टूटा। शनिवार की देर रात लगभग 12 बजे एक दर्जन हथियारबंद दबंगों ने खनवां गांव के खुशियाल बीघा में महादलित टोले पर हमला कर दिया। महादलित परिवारों ने रात्रि के समय किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई।
पीड़ित कारू राजवंशी, भोला राजवंशी, रमेश चौधरी के घरों में दबंगों ने आग लगा दी जिससे अनाज, माल—असबाब एवं कागजी दस्तावेज जल कर राख हो गए। घटना के दौरान अनेक पशु भाग गए एवं 3 बकरियां आग से जल कर मर गईं।
घटना के संबंध मे नरहट थाने में पीड़ित परिवारों द्वारा दर्ज करायी प्राथमिकी संख्या 326/18 में खनवां गांव के गढ़ टोला के राजीव सिंह, पुरुषोत्तम सिंह, अंकित कुमार, रंजीत सिंह, पप्पू सिंह, गुलशन कुमार एवं मोरध्वज सिंह सहित आठ लोगों के अलावा 22 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है। हमलाबरों ने प्रभु चौधरी के धान के पुंज मे भी आग लगा दी। रविवार की सुबह घटना की सूचना पाकर खनवां पहुंचे नरहट अंचल अधिकारी महेश प्रसाद सिंह एवं स्थानीय थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार के साथ दुर्व्यवहार करते हुए आरोपियों ने नारेबाजी भी की।
खबर लिखे जाने तक पीड़ित परिवारों ने नरहट थाने में शरण ले रखी है और घर जाने को तैयार नहीं हैं। साथ ही पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। महादलित टोले में भय का महौल कायम है! रजौली के अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद ने नरहट के थाना अध्यक्ष को आदेश दिया है कि पीड़ित परिवारों की जानमाल की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और महादलित टोले खुशियाल बीघा में पुलिस की सघन गश्ती की जाए।
पीड़ित परिवार से मिलकर समाजसेवी मसीहउद्दीन ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान कर आश्रय देने की मांग की है। घटना की सूचना पाकर भीम आर्मी के प्रधान महासचिव विजय चौधरी, भीम आर्मी के पूर्व जिला अध्यक्ष चन्दन कुमार चौधरी, हिसूआ के प्रखंड अध्यक्ष धर्मेन्द्र राजवंशी आदि परिवार से मिलने गांव पहुंचे हैं।