Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

कुष्ठ रोग के प्रति लोगों को जागरूक करेगा स्वास्थ्य विभाग, रोगियों की पहचान कर होगा उनका निःशुल्क उपचार

पटना : बिहार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर स्पर्श कुष्ठ रोग उन्मूलन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसे पखवाड़े के रूप में 13 फरवरी तक मनाया जायेगा। इस पखवाड़े के दौरान रविवार को प्रखंड स्तर तक के सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय में सभा का आयोजन हुआ। इसमें कुष्ठ रोग से संबंधित जानकारी दिया गया।

वहीं, इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि इस पखवाड़े के दौरान 1 फरवरी से 13 फरवरी तक कुष्ठ विभाग के पदाधिकारी आशा की मदद से गांवों में जाकर कुष्ठ रोग पर लोगों को जागरूक करेंगे। वहीं कुष्ठ रोगियों की पहचान कर उनका निःशुल्क उपचार किया जाएगा। साथ ही कुष्ठ रोग के प्रति समाज में अनेक तरह की भ्रांतियां हैं,इसको भी दूर करने की कोशिश की जाएगी।

उन्होंने कहा कि कुष्ठ के लक्षण दिखने पर तुरंत ईलाज कराने से विकृति, विकलांगता से बचा जा सकता है। हमें जरूरत है कि हम जहां कहीं भी कुष्ठ रोगियों को देखें, उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाएं। इसके लिए लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है। इसको लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेजों में भी इसकी मुफ्त जांच व उपचार की व्यवस्था है। उन्होंने बताया कि, कुष्ठ रोग के ईलाज के लिए मल्टी ड्रग थेरेपी (एमडीटी) का उपयोग किया जाता है। इस दवा के नियमित एवं पूरी खुराक से कुष्ठ का पूर्ण ईलाज संभव है। स्वास्थ्य विभाग ऐसे रोगियों को समुचित उपचार के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम कर रहा है।