बेखौफ अपराधियों के नजर पर स्वर्ण कारोबारी

0

पटना : पटना के बाकरगंज स्थित एसएस ज्वेलर्स में दिनदहाड़े हुई बड़ी लूट की घटना का उद्भेदन अब तक पुलिस नहीं कर पाई है। दूसरी ओर इस वक्त की एकऔर बड़ी खबर सारण जिले से आ रही है जहां, अपराधियों ने सारण के पानापुर बाजार स्थित थाना से महज 100 मीटर दूर रोशनी ज्वेलर्स से आज सोमवार को दिनदहाड़े पिस्टल की नोंक पर स्वर्ण व्यवसायी से 13 लाख के आभूषण और 50 हजार रुपये कैश लूट मौके से फरार हो गया।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पानापुर बाजार स्थित रोशनी ज्वेलर्स के मालिक ज्ञान यादव सोमवार की सुबह दुकान खोल, गहनों से भरा बैग और नकदी दुकान में रखकर किसी काम के सिलसिले में गांव की ओर चले गये। घटना के वक्त दुकान पर उनका 15 वर्षीय भतीजा राजकुमार था। तभी एक बाइक पर सवार दो युवक दुकान में घुसा और कुछ आभूषण दिखाने को आभूषण दिखाने को कहा। राजकुमार जब बैग से आभूषण निकाल कर दिखाने लगा तो उसी दौरान बदमाशों ने पिस्टल दिखा बैग छीना और बाइक से फरार हो गया। जिसके बाद राजकुमार ने बदमाशों का पीछा किया लेकिन उन्हें पकड़ नहीं सका।

swatva

घटना की जानकारी मिलते ही आनन फानन में ज्ञान यादव दुकान पर पहुंचे। इस दौरान आस-पास के दुकानदारों और स्थानीय लोगों की इकट्ठा हो गए, पीड़ित ज्ञान यादव ने बताया कि जिस बैग को बदमाशों ने लूटा उस बैग में 300 ग्राम सोना और 50 हज़ार रुपये नगद थे। लूट की वारदात पानापुर थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई है।

दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात को लेकर सर्राफा कारोबारियों व अन्य व्यवसायियों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस फिलहाल आस-पास की दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here