बिहार के युवाओं को मिलेगा ताउम्र नंगे पैर दौड़े अर्जुन अवार्डी गोपाल सैनी का मार्गदर्शन
तीन दिवसीय प्रवास पर शनिवार को बिहार आ रहे हैं क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैनी
हाजीपुर : कई ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके मशहूर धावक अर्जुन अवॉर्डी गोपाल सैनी का मार्गदर्शन अब बिहार के युवाओं को भी मिलने जा रहा है। खेल व खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित अखिल भारतीय संगठन “क्रीड़ा भारती” के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैनी शनिवार को तीन दिवसीय बिहार प्रवास पर आ रहे हैं। इस दौरान वे सोनपुर, हाजीपुर, वैशाली, कैमुर व पटना में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
उल्लेखनीय हो कि ताउम्र नंगे पैर दौड़ने वाले दुनिया के एकलौते एथलीट सैनी बिहार प्रवास के दौरान कई कार्यक्रमों व संगोष्ठियों में बिहार के युवाओं को खेल के संबध में मार्गदर्शन करेंगे।
क्रीड़ा भारती उत्तर बिहार प्रांत के प्रांत सह मंत्री नवीन सिंह परमार ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक सैनी 13 नवंबर शनिवार को प्रातः 5:30 बजे दिल्ली से चलकर हाजीपुर पहुंच रहें हैं। शनिवार को ही प्रांत: 9:00 बजे सोनपुर, बाबा हरिहर नाथ के मंदिर में सपरिवार पूजा-अर्चना करेंगे। उसके बाद वे वैशाली के भ्रमण के लिए जाएंगे। वहां से वापस आकर शनिवार को ही दोपहर 3 बजे से हाजीपुर में खेल और खिलाड़ियों से जुड़े समाज के प्रबुद्ध नागरिकों व खिलाड़ियों के एक संयुक्त संगोष्ठी में शामिल होंगे। संगोष्ठी के बाद सैनी हाजीपुर में ही आयोजित क्रीड़ा भारती उत्तर बिहार प्रांत की प्रांत कार्यसमिति की बैठक में शामिल होंगे। बैठक के उपरांत शनिवार को देर शाम पटना होते हुए कैमुर के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां रविवार को वे बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के साथ राष्ट्र माता जीजाबाई सम्मान समारोह में उपस्थित रहेंगे।
परमार ने बताया कि सोमवार को सैनी पटना में क्रीड़ा भारती दक्षिण बिहार इकाई के द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सैनी के इस बिहार प्रवास में क्रीड़ा भारती बिहार के अध्यक्ष , पूर्व विधायक राजेश्वर राज, उत्तर बिहार प्रांत के अध्यक्ष चंदशेखर अधिकारी, प्रांत मंत्री अमित कुमार ठाकुर भी उनके साथ रहेंगे।