NDA की बैठक शुरू, शीतकालीन सत्र को लेकर बन रही रणनीति

0

पटना : बिहार में सत्ताधारी गठबंधन सरकार की दलों की बैठक शुरू हो गई है। यह बैठक सोमवर से शुरू हुई विधानमंडल सत्र को लेकर बुलाई गई है। बैठक आज की सदन की कार्यवाही खत्म होने के बाद दोपहर 12:30 बजे विधानसभा के सेंट्रल हॉल में शुरू की गई है। इस बैठक की अध्यक्षता एनडीए विधानमंडल दल के नेता और बिहार राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे हैं।

इस बैठक में इस बात को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। आने वाले दिनों में होने वाले सपनों के दौरान कैसे सत्ता पक्ष विपक्ष पर हावी रहे। साथ ही विपक्ष के द्वारा किए गए हमलावर सवालों के किस तरह से जवाब दिया जाए। साथ ही विदाई और वित्तीय कार्य आसानी के साथ सदन में पूरे कराए जाएं इन मुद्दों पर भी चर्चा होगी।

swatva

इस बैठक में एनडीए विधानमंडल दल की नेता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ दोनों डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद और रेणु देवी भी मौजूद हैं। इसके अलावा हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, वीआईपी पार्टी के नेता और मंत्री मुकेश साहनी भी बैठक में शामिल हैं।

इनके साथ ही राज्य कैबिनेट के तमाम सदस्य बैठक के दौरान मौजूद हैं। एनडीए विधानमंडल दल की साझा बैठक के बाद जेडीयू,भाजपा, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और वीआईपी अपने अपने स्तर पर अलग से विधायकों की बैठक करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here