Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश बिहार अपडेट

आतंकियों द्वारा निर्दोष बिहारियों की हत्या पर चौबे- टारगेटेड हत्या अत्यंत गंभीर, नहीं किया जा सकता बर्दाश्त

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कुलगाम (जम्मू-कश्मीर) में आतंकियों द्वारा बिहारी मजदूरों की हत्या की तीव्र भर्त्सना की

पटना : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों द्वारा 3 बिहारी मजदूरों को गोली मारने की घटना का केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने तीव्र भर्त्सना की है जिसमे 2 की मौत हो गई है जबकि एक गंभीर हालत में अस्पताल में है। चौबे ने कहा कि इस तरीके की टारगेटेड हत्या करने की कोशिश अत्यंत गंभीर है जिसको बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।

केंद्रीय मंत्री चौबे ने कहा कि सरकार और प्रशासन अपना काम कर रही है लेकिन जिस तरीके से ऐसी घटनाओं के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी और कांग्रेस राजनीति कर रही है और आतंकी हत्यारों की खुलकर विरोध नहीं कर रहे हैं, वह अत्यंत शर्मनाक है। मैं ईश्वर से मृतकों की आत्मा की शांति और उनके परिजनों को इस दुख को सहने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।

तुरंत मुआवजा की घोषणा करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सराहा

चौबे ने इस मामले में जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से त्वरित बातचीत करने और मृतकों के लिए मुआवजा का घोषणा करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस मामले में हम सभी लोग एक साथ खड़े हैं।

मालूम हो कि आज जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों ने मजदूरों को निशाना बनाया है। रविवार शाम वनपोह इलाके में 3 बिहारी मजदूरों को गोली मारी है। हमले में दो मजदूरों की मौत हुई है, जबकि एक की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।