Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

रामकृष्ण महाविद्यालय में बीबीए एवं बीसीए की पढ़ाई का उद्घाटन के साथ शुभारंभ

मधुबनी : नगर के रामकृष्ण महाविद्यालय में बीबीए एवं विषय का पाठ्यक्रम मंगलवार से प्रारंभ हो गया। इसका विधिवत उद्घाटन शिक्षा विभाग बिहार सरकार की उच्च शिक्षा निदेशिका डॉ० रेखा कुमारी ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामकृष्ण महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ० अनिल कुमार मंडल ने की जबकि विशिष्ट अतिथि थे। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के कुलसचिव डॉ० मुस्ताक अहमद। मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए उच्च शिक्षा निदेशिका डॉ० रेखा कुमारी ने कहा कि बीबीए एवं विषय पाठ्यक्रम छात्र छात्राओं के हित में मील का पत्थर साबित होगी। यह छात्र-छात्राओं के भविष्य को सवारेगा।

बिहार सरकार के द्वारा छात्राओं के हित में अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए शिक्षा की अहम भूमिका है। छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए शिक्षा निदेशिका डॉ० कुमारी ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य न सिर्फ पढ़ना है बल्कि चरित्र निर्माण भी है। उन्होंने कहा कि छात्राओं के उच्च शिक्षा दर में अभी भी कमी है।

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ० मुस्ताक अहमद ने कहा कि महाविद्यालय में प्रधानाचार्य डॉ० अनिल कुमार मंडल के द्वारा शिक्षा के विकास के लिए महाविद्यालय में निरंतर प्रयत्न किए जा रहे हैं। डॉक्टर अहमद ने कहा प्रधानाचार्य डॉ० एके मंडल के द्वारा काफी प्रयास के बाद यहां बीबीए एवं बीसीएकी पढ़ाई प्रारंभ हुई है। पूर्व विधान पार्षद डॉ० दिलीप कुमार चौधरी ने कहा कि रामकृष्ण महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ० अनिल कुमार मंडल गतिशील है, एवं इनके प्रयास से महाविद्यालय का विकास हो रहा है। छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप यहां से व्यवसायिक शिक्षा ग्रहण कर एवं डिग्री प्राप्त कर रोजगार के अवसर पर यही मेरी शुभकामना है।

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉक्टर राजकुमार शाह ने शिक्षकों की समस्या से कुलसचिव एवं उच्च शिक्षा निदेशिका को अवगत कराया। आगत अतिथियों का स्वागत है। महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ० अनिल कुमार मंडल ने किया। मंच संचालन डॉ० प्रकाश नायक ने किया। इस कार्यक्रम को डॉक्टर श्रीनारायण यादव, डॉक्टर लवकुश शर्मा, डॉ० शशि भूषण कुमार आदि ने संबोधित किया। अतिथियों को पाग दोपटा एवं बुके देकर सम्मानित किया गया। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।