पटना : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा कि राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने तेज प्रताप यादव के तेज को धूमिल कर दिया है। उनको उनकी हैसियत एक मामूली विधायक और राजद के सामान्य कार्यकर्ता के रूप में कर उनको औकात मे खड़ा कर दिया है। तेजप्रताप के चेहेते आकाश यादव को दल छोड़ने पर मजबूर कर दिया, चाहे वह किसी दल में कुछ भी बन जाए।
भाजपा नेता अरविंद सिंह ने कहा कि वहीं दूसरी ओर तेज प्रताप यादव के विधानसभा हसनपुर की जनता बाढ़ और बारिश से परेशान हसनपुरवासियों की अपने ‘श्रीकृष्ण’ से शिकायत है। यानी तुझे याद न मेरी आई, किसी से अब क्या…अब तुझसे क्या कहना, तू मस्त है परिवारिक पार्टी की लड़ाई में अब तुझसे से क्या कहना।
सिंह ने कहा कि परिवारिक पार्टी राजद की लड़ाई में उस दल के नेताओं का भी भविष्य खतरे में है, जिसके कारण बारी-बारी से सारे नेता दल छोड़ करके भाग रहे हैं और जिस दल मे उनको विश्वास हो रहा है वहां वे अपनी सरजमीं को तलाश रहे हैं। राजद की लालटेन में तेज प्रताप के तेज से कितना रोशनी निकलती है, या जगदा बाबू तेज प्रताप के तेज को कितना धूमिल कर पाते है, यह देखना है।
भाजपा नेता ने कहा कि वैसे परिवारिक पार्टी राजद की नूरा कुश्ती में यह दोनों भाइयों के विधानसभा में बाढ़ के विभीषका में फंसे लोग और बिहार के विकास को ये मिलकर चौपट कर रहे हैं। राजद के दोनों युवराज बिहार के विपत्ति में कभी बिहार के साथ नहीं रहे हैं। जो मेहनत बिहार के लिए करना चाहिए था वह मेहनत ये अपने संपत्ति और अपने हक के लिए कर रहे हैं।